

पोर्ट ऑफ स्पेन।। कप्तान विराट कोहली की धुआंधार सेंचुरी और शिखर धवन की हाफ सेंचुरी की मदद से पहले बैटिंग करते हुए भारत ने ट्राई सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने सिर्फ 83 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। जबकि शिखर धवन ने 69 और रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के लिए टीनो बेस्ट ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।
एक समय भारत ने अपने 6 विकेट सिर्फ 221 रन पर खो दिए थे और टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही थी। लेकिन कोहली ने विंडीज बोलिंग की धज्जियां उड़ाते हुए न सिर्फ वनडे में अपनी 14वीं सेंचुरी जड़ी बल्कि अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 90 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 50 ओवरों में 311 रन तक पहुंचा दिया। कोहली ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 81 गेंदों पर पूरी की। कोहली 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए।
शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इसी स्कोर पर धवन 69 रन बनाकर रोच का शिकार बन गए। धवन ने 77 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 69 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया के विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए। दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जो 46 रन बनाकर बेस्ट की गेंद पर रामदीन के हाथों कैच आउट हुए। जल्द ही सुरेश रैना सिर्फ 10 और कार्तिक 6 रन बनाकर चलते बने। रैना को को सैमुअल्स जबकि कार्तिक को बेस्ट ने आउट किया।
इसके बाद कप्तान कोहली और मुरली विजय ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 4.4 ओवर में 44 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की। जब ऐसा लगने लगा कि ये दोनों टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले जाएंगे तभी विजय 27 रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर चार्ल्स के हाथों कैच आउट हो गए।
लेकिन कप्तान विराट कोहली ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और शानदार हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 43वें ओवर में 55 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी जमाई। कोहली इसके बाद भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा और अश्विन के साथ मिलकर सिर्फ 50 गेंदों पर 90 रन ठोक डाले। अश्विन 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने भारत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। पहले 5 ओवरों में ये दोनों थोड़ा दबकर खेले और टीम सिर्फ 22 रन ही बना सकी। पहले दो ओवरों में टीम इंडिया सिर्फ 2 रन ही बना सकी। तीसरे ओवर में रोहित ने हाथ खोले और केमार रोच के इस ओवर में दो चौके जड़ते हुए इस दबाव को हटाया। आठवें ओवर में धवन ने भी रोच के खिलाफ दो चौके जड़ते हुए रन रेट बढ़ाने की कोशिश की। दोनों ने सूझबूझ के साथ बैटिंग की और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया जबकि कमजोर गेंदों को बाउंड्री की राह दिखाई।
दोनों ने संभलकर बैटिंग करते हुए पहले पावरप्ले में भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया। 10 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर 39 रन था। जबकि टीम ने 12वें ओवर में 50 रन पूरे किए। 22वें ओवर में टीम इंडिया ने अपने 100 रन पूरे किए। इस बीच शिखर धवन ने आक्रामक रुख अपनाया और 23वें ओवर में सुनील नारायण के खिलाफ 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 19 रन ठोक डाले।
इससे पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। अपने पहले दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से उसकी विदाई तय हो जाएगी। पिछले मैच में श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 161 रनों से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया इस हार से उबरकर इस मैच में जीत हासिल करने के लिए बेताब है। यह मैच वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल का अपनी धरती पर सौंवां वनडे मैच है। इसके साथ ही यह रेकॉर्ड बनाने वाले वह पहले कैरेबियाई बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले लारा ने 91 और चंद्रपॉल ने 88 वनडे खेले थे।
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए एक-एक बदलाव किया है। चोट के कारण पिछले मैचों में नहीं खेले वेस्ट इंडीज के नियमित कप्तान ड्वेन ब्रावो इस मैच में वापस लौट आए हैं। उन्होंने ड्वेन स्मिथ की जगह ली है।तो वहीं टीम इंडिया ने शमी अहमद की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है।